उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15 सितंबर से दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए समरकंद पहुंच चुके हैं. सब जानते हैं कि SCO में चीन का दबदबा है लेकिन भारत इस अहम संगठन को चीन के भरोसे नहीं छोड़ना चाहता इसलिए प्रधानमंत्री मोदी एक मिशन के तहत वहां पहुंचे हैं. LAC पर चीन ने PP-15 से अपने सैनिक पीछे हटा लिए हों फिर भी चीन के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार है.
Prime Minister Narendra Modi reached Samarkand this evening, September 15, on a two-day visit to Uzbekistan to attend the SCO Summit. Watch this video to know more.