भारत में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है. देश में इस सोमवार को बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ. इसके लिए बच्चे बेहद उत्साहित दिखे. बच्चों के लिए हर शहर में खास वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए. पहले दिन 40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. लेकिन साथ में ये डर भी बना हुआ है कि अगर बच्चों में इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो गया तो? बुखार, शरीर में दर्द, इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर सूजन आ जाए तो क्या करेंगे? वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO), सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कई सारे नियम, रिसर्च और गाइडलाइन्स जारी की है. इस वीडियो में बात, अगर बच्चों पर वैक्सीन का साइड इफेक्ट हुआ तो करें?