scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccination For Children: अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

Vaccination For Children: अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक की तरफ बढ़ रही है और इस बार ये उतनी घातक नहीं रही तो इसके पीछे बड़ी वजह है - ज्यादा आबादी को टीका लग जाना. 3 जनवरी को 15 साल से बड़े बच्चों को टीका लगाने की शुरूआत के बाद अब सरकार ने इस दायरे को और बढ़ाने का फैसला किया है. टीकाकरण के मोर्चे पर एक और खुशखबरी आई है. मार्च से 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन मिलने लगेगी. वैक्सीनेशन पर ये नई जानकारी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह NTAGI के प्रमुख एनके अरोड़ा ने दी है. NTAGI ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 वर्ष तक के सभी 7 करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य रखा है. देखें पूरी रिपोर्ट.

The third wave of the corona is moving towards its peak but this time it is not so deadly. The main reason behind this is - more population getting vaccinated. Now the government has decided that children above 12 years of age will also get the vaccine from March. NK Arora, head of the National Technical Advisory Group NTAGI, shared this information.

Advertisement
Advertisement