scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine: कहीं प्रजनन क्षमता घटने का जताया डर, कहीं लिखित में मांगी सेफ्टी की गारंटी!

Vaccine: कहीं प्रजनन क्षमता घटने का जताया डर, कहीं लिखित में मांगी सेफ्टी की गारंटी!

कोरोना संकट के बीच जहां टीकाकरण अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है, वहीं देश के कई इलाकों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है. ये भ्रम वैक्सीन मिशन के लिए चिंता की बात है. हरियाणा के नूह में जब लोगों से पूछा गया कि वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई तो उनका कहना है कि टीका लगवाने से लोगों की मौत हो रही है. कई इलाकों में लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि लिखित में दिया जाए कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं होगा. हरियाणा से मध्य प्रदेश तक देश के हर राज्य में लोगों को वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के भ्रम है. इस वीडियो में देखें कैसे वैक्सीन न लगवाने के लिए लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.

In between the ongoing nationwide vaccine administration drive, people are hesitant about the vaccines. People are scared of getting vaccinated because of the rumours of death and impotency after taking the doses. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement