scorecardresearch
 
Advertisement

'केंद्र क्यों नहीं करता विदेशी Vaccine कंपनियों से डील?' देखें और क्या बोले Arvind Kejriwal

'केंद्र क्यों नहीं करता विदेशी Vaccine कंपनियों से डील?' देखें और क्या बोले Arvind Kejriwal

कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला कर रहा भारत अभी भी वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. देश के कई राज्यों में वैक्सीन ना होने के कारण सेंटर्स पर ताला लटकाने की नौबत आ गई है. इस बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोई भी विदेशी कंपनी राज्य सरकार को वैक्सीन देने के लिए राज़ी नहीं है, क्योंकि वो केंद्र को ही देना चाहते हैं. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी फाइज़र और मॉर्डना कंपनियों से वैक्सीन की बात की, लेकिन दोनों ने कह दिया कि वो राज्य को नहीं, सिर्फ केंद्र सरकार को वैक्सीन देंगे. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि केंद्र तुरंत इन कंपनियों से बात करे और वैक्सीन आयात करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi on Monday said pharma majors Pfizer and Moderna refused to sell Covid-19 vaccines directly to states and said they would hold deals with the central government. Addressing a briefing, Chief Minister Arvind Kejriwal appealed to the Centre to import vaccines and distribute it to states. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement