scorecardresearch
 
Advertisement

India में औसतन रोजाना दी जा रही 15 लाख Vaccine डोज, जान‍िए अन्य देशों का हाल

India में औसतन रोजाना दी जा रही 15 लाख Vaccine डोज, जान‍िए अन्य देशों का हाल

डेल्टा वैरिएंट हो या फिर डेल्टा प्लस, वायरस के हर वेरियंट की काट एक ही है और वो है- वैक्सीन. भारत में वैक्सीन की कमी की वजह से देश की आबादी को वैक्सीन लगाना एक बड़ी चुनौती है. भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक पूरे देश में सभी को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है. लेकिन इन दावों को पूरा करना बहुत कठिन है. देश में एक दिन में करीब 27 लाख लोगों को टीका लग रहा है, अगर 31 दिसंबर तक सबको टीका लगाना है तो हर रोज कम से कम 84 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज देनी होगी. भारत में औसतन हर रोज 15 लाख वैक्सीन डोज़ दी जा रही है . इस वीडियो में देखें अन्य देशों का हाल.

Be it delta variant or delta plus, each variant of the virus has only one solution and that is the vaccine. The Government of India has set a target to vaccinate everyone across the country by December 31, 2021. But this will be a challenge for the government. Currently, on average, 15 lakh vaccine doses are being given every day. In this video, watch the vaccine status in other countries.

Advertisement
Advertisement