scorecardresearch
 
Advertisement

देश की राजधानी Delhi में भी Vaccine का स्टॉक खत्म, देखें क्या हैं ताजा हालात

देश की राजधानी Delhi में भी Vaccine का स्टॉक खत्म, देखें क्या हैं ताजा हालात

कोरोना से बचाव के दो ही सुरक्षा कवच हैं. पहला सावधानी, दूसरा वैक्सीन. 118 दिन बीत गए देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरु हुए. लेकिन अभी तक सिर्फ मारामारी और अधूरी तैयारी दिखती है. दिल्ली में कोवैक्सीन की किल्लत भारी पड़ रही है. दिल्ली सरकार ने भारत बायोटेक से कोवैक्सीन मांगी है. कंपनी ने हाथ खडे कर दिए और आज नौबत ये है कि जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया वो दूसरे डोज के लिए दर-दर, मारे-मारे फिर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi government warned that Covid vaccination centres in the national capital are on the verge of shutdown as the state has run out of Covaxin stock. The shortage of covaxin has created chaos in the state. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement