scorecardresearch
 
Advertisement

'जो चूक हुई उसके बारे में सबको विचार करना होगा', Vaishno Devi Stampede पर बोले BJP नेता

'जो चूक हुई उसके बारे में सबको विचार करना होगा', Vaishno Devi Stampede पर बोले BJP नेता

जम्मू कश्मीर में नए साल की हादसे भरी शुरुआत हुई. मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ चुकी है. मां वैष्णो देवी के भवन में हुई भगदड़ में 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं, घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी जख्मी लोग कटरा बेस अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी मुताबिक- वैष्णों देवी मंदिर में दर्शन के दौरान कुछ श्रद्धालुओं में विवाद हुआ, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इतने बड़े हादसे पर बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा कि जो चूक हुई उसके बारे में सबको विचार करना होगा, सरकार को भी, प्रशासन को भी और लोगों को भी.

12 devotees died in the stampede at Vaishno Devi temple. 13 devotees have been injured in the incident, some of the injured are in critical condition. All the injured people have been admitted to Katra Base Hospital. J&K DGP said that there was a dispute between some devotees, due to which this accident happened. BJP leader Kavinder Gupta said that everyone should think about the mistake that happened, the government, the administration as well as the people.

Advertisement
Advertisement