scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishno Devi Stampede: अपनों से बिछड़े लोग, देखें वैष्णो देवी में कैसे हैं ताजा हालात

Vaishno Devi Stampede: अपनों से बिछड़े लोग, देखें वैष्णो देवी में कैसे हैं ताजा हालात

नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी में हुए दर्दनाक हादसे पर तमाम राजनीतिक दलों ने संवेदना व्यक्त की है. लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में खामी और लापरवाही का मुद्दा भी उठ रहा है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह आजतक से बातचीत करके ये जानकारी दी कि बीती रात मां वेष्णो देवी मंदिर के गेट नंबर 3 पर हादसा हुआ, कुछ श्रद्धालुओं में बहस हुआ, धक्कामुक्की के दौरान ढलान होने की वजह से भक्त लुढ़क गए. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हादसे में कुछ लोग अपनों से बिछड़ गए हैं. परिवार से बिछड़े लोग उन्हें ढूंढने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. कुछ चश्मदीदों ने आंखों देखी भी बयान की. देखें पूरी रिपोर्ट.

All political parties have expressed their condolences on the painful accident in Vaishno Devi. Union Minister Jitendra Singh informed that last night there was an accident at Gate No. 3 of Maa Vaishno Devi temple when some devotees got into an argument. Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board has released the helpline number. Some people have been separated from their loved ones in this accident. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement