शुक्रवार देर रात को जब पूरा देश नए साल के स्वागत के जश्न में डूबा था तब वैष्णो देवी के दरबार में भीषण हादसा हो गया. नए साल पर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे दर्जन भर लोग हादसे का शिकार हो गए जबकि 13 लोग इसमें घायल हो गए. वैष्णो देवी के दरबार में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने हादसे की वजह भारी भीड़ बताई है. इस हादसे ने सरकार और प्रशासन पर कई बड़े और अहम सवाल खड़े कर दिए हैं. और सबसे बड़ा सवाल ये कि कोरोना काल में भी इतनी भीड़ जुटाने की इजाजत कैसे मिली और कोरोना को लेकर एहतियात क्यों नहीं बरते गए? बताया जा रहा है कि गेट नंबर तीन के पास ये हादसा हुआ है. इसकी जांच को लेकर एक कमेटी भी बनाई गई है. देखें पूरी रिपोर्ट.
On Friday late night, when the whole country was busy welcoming the new year, a horrific accident took place in Vaishno Devi. 12 people have died in the stampede while 13 people were injured. The police have attributed the accident to a huge crowd. This accident has raised many big and important questions on the government and administration. Watch the full report.