scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देंगे 'वज्र' और 'त्रिशूल'! देखें क्या है तैयारी

LAC पर चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देंगे 'वज्र' और 'त्रिशूल'! देखें क्या है तैयारी

बात शांति की हो रही थी और गलाने वाली ठंड में चीन सैनिकों ने तार लगे डंडों और पत्थरों से भारतीय सेना पर हमला किया था. गलवान में दोनों देश की सेना हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती लेकिन चीन ने गैरपारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल कर बता दिया कि वो किस हद तक जा सकता है. गलवान से सबक लेकर अब हिंदुस्तान भी तैयार है. लद्दाख और अरुणाचल में चीन सीमा पर डटे जवानों के लिए ऐसे गैर पारंपरिक हथियार तैयार हो रहे हैं जो दुश्मन को उसी अंदाज में जवाब देंगे. वज्र, त्रिशूल, सैपर पंच, दंड और भद्र ऐसे हथियार हैं जो हैं तो पारंपरिक, लेकिन टेक्नोलॉजी से जुड़ कर काफी घातक हो गए हैं. हर हथियार की अपनी खासियत है. देखें ये रिपोर्ट.

In Galvan, the armies of India and China do not use weapons, but China has used non-conventional weapons. Now India is also ready with some non-traditional weapons. Soldiers deployed on the China border in Ladakh and Arunachal will use them to give a befitting reply to China. Vajra, Trishul, Sapper Punch, Dand, and Bhadra are such weapons that are traditional but have been given a modern twist. Watch this report.

Advertisement
Advertisement