scorecardresearch
 
Advertisement

Bardoli Satyagraha: वो किसान आंदोलन जिसने वल्लभभाई पटेल को बनाया 'सरदार'

Bardoli Satyagraha: वो किसान आंदोलन जिसने वल्लभभाई पटेल को बनाया 'सरदार'

वल्लभ भाई पटेल को भौगोलिक स्वरूप के निर्माता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 1928 में बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था. अकाल और बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बढ़े हुए टैक्स के खिलाफ गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटल के विरोध के कारण उन्हें 'सरदार' की उपाधि दी गई. देखें.

Vallabhbhai Patel is credited for unity and integration of the Nation. He led the Bardoli Satyagraha in 1928. Patel was given the title of 'Sardar' for leading the protest in Gujarat against increased tax for famine and flood affected farmers by Britishers. Watch.

Advertisement
Advertisement