वाराणसी में अजान के जवाब में हनुमान चालीसा शुरू कर दी गई है. फिलहाल किसी मंदिर से ये शुरुआत नहीं हुई है. इसे अपने घर की छत से शुरू किया है श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने. मुंबई से शुरू हुई लाउडस्पीकर की लड़ाई अब जोर पकड़ रही है. वाराणसी में अजान के जवाब में हनुमान चालिसा की गूंज है. काशी में अजान के जवाब में हनुमान चालीसा शुरू करने पर मुस्लिम समुदाय का तो ये मानना है कि ये देखना बेहद जरूरी है कि किसी चीज को आस्था से शुरू किया गया है या जबरदस्ती. मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि चाहे हनुमान चालिसा हो या गायत्री मंत्र, अगर बहस में शुरू किया जाएगा तो उसका कोई पुण्य नहीं होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.