scorecardresearch
 
Advertisement

किसान न्याय रैली से पहले Priyanka Gandhi ने विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, देखें वीडियो

किसान न्याय रैली से पहले Priyanka Gandhi ने विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गढ़ वराणासी से अपने चुनावी प्रचार का आगाज करेंगी. इसके लिए प्रियंका वाराणसी पहुंच चुकी हैं. प्रियंका वाड्रा काशी में किसान न्याय रैली करेंगी. इसके लिए भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक यहां इकट्ठा हुए हैं. वाड्रा सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर गयीं, यहां पूजा अर्चना भी की. इसके बाद वो दुर्गाकुंड भी जाएंगी और वहां भी दर्शन करेंगी. कांग्रेस नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगी और चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगी. देखें प्रियंका गांधी का ये वीडियो.

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra will start her election campaign from Varanasi today. Varanasi is considered a stronghold of PM Narendra Modi. Priyanka Vadra will hold Kisan Nyay Rally here. She first went to the Kashi Vishwanath temple and offered prayers. After this, she will go to Durgakund. Priyanka will meet party workers and leaders and discuss election strategy. Watch this video.

Advertisement
Advertisement