ट्रैक्टर परेड के दौरान कल उपजे हिंसा में उपद्रवियों ने लाल किले पर भी जमकर उत्पात मचाया. इस समय लाल किले के छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उपद्रवियों ने मंगलवार को किले के टिकट काउंटर में भी जमकर तोड़फोड़ किया. इसके अलावा सीआईएसएफ की एक गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया गया है. साथ ही कई सारे मॉन्यूमेंट्स को भी नुकसान पहुंचाया गया है. देखें रिपोर्ट.
Violence erupted during the tractor parade on Republic Day. A Clash between police and protesters took place at Red Fort. During this the Red Fort was also vandalized. Also the vehicle of CISF is badly crushed. At the same time, many of the tableau were damaged which were displayed on Rajpath on Republic day parade. Watch report.