भारत और चीन के बीच विवाद काफी पुराना है, लेकिन 1959 में जब तिब्बत में चीन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ. तो ये मतभेद लड़ाई में तब्दील होने लगा. 1962 में चीन ने अचानक भारत पर हमला कर दिया। भारत युद्ध के लिए तैयार नहीं था, हालांकि उस दौरान भी कई जगह ऐसी थीं जहां भारतीय जवान चीनी सैनिकों पर भारी पड़ गए थे.