Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी एक मंदिर है या मस्जिद, ये कोर्ट तय करेगा. हलांकि इस मामले में दोनों ही पक्ष जानते हैं कि ज्ञानवापी की जमीन का धार्मिक चरित्र ही इस केस की दिशा तय करेगा. ऐसे में मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद बताता है तो हिंदू पक्ष इसे मंदिर कहता है. जिस श्रृंगार गौरी की पूजा को लेकर महिलाएं कोर्ट की शरण में गई थीं. उन्हीं श्रृंगार गौरी की पूजा के एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आए हैं. इन तस्वीरों से हिंदू पक्ष ये बताना चाहता है ये जगह हिंदू मान्यताओं से जुड़ी हुई है. देखें वीडियो.
A video of worship of Shringar Gauri surfaced. The Hindu priests can be seen offering flowers & prayers at the Goddess Shringar Gauri inside the mosque complex. Watch this video to know more.