scorecardresearch
 
Advertisement

Video: Diwali पर Viral हुई लाइट वाली साड़ी, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

Video: Diwali पर Viral हुई लाइट वाली साड़ी, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

आपने दिवाली पर जगमगाते हुए दीये देखे होंगे, दिवाली पर रोशनी में नहाए देश को देखा होगा, लेकिन दिवाली पर जगमगाती साड़ी शायद ही आपने कभी देखा हो. दिवाली पर एक महिला ने जगमग जगमग करती साड़ी पहनी तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह महिला सफेद रंग की लाइट वाली साड़ी में जगमगा रही है. दिवाली पर 'स्पेशल साड़ी' का ये वीडियो ज़बरदस्त हिट हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं, 'जहां से गुजरोगे वहीं रोशनी होगी. दिवाली रोशनी का त्यौहार है ऐसे में एक महिला ने लाइट वाली ही साड़ी पहन ली और लोगों को इस महिला का अंदाज खूब जमा और इसकी तारीफें भी की गईं.

You must have seen the lamps on Diwali, but you might have not seen a saree with LED lights on Diwali. A woman wearing a LED light sari became viral on social media. This video of 'Special Saree' has become a huge hit on Diwali. A woman wore a light sari and got a lot of appreciation for it. The video is going viral on social media. Watch the viral video.

Advertisement
Advertisement