scorecardresearch
 
Advertisement

Video: सरहद पर तैनात हिम योद्धा, सफेद सन्नाटे में भी अभेद्य सुरक्षा के रक्षक

Video: सरहद पर तैनात हिम योद्धा, सफेद सन्नाटे में भी अभेद्य सुरक्षा के रक्षक

भारत चीन बॉर्डर पर भारी बर्फ़बारी के बाद ठंड बहुत बढ़ गयी है. इतनी ऊंचाई पर, जहां आम आदमी रहने की सोच भी नहीं सकता, जहां सांस लेने में तकलीफ होती है, जहां खाद्य पदार्थ फ्रीज हो जाते हैं, वहां हमारी सेना के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं. मौसम कैसा भी हो, नार्थ सिक्किम में इस इलाके में हर समय सेना के जवान तैनात रहते हैं और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी तैयार रहते हैं. ये जवान माइनस 25 तक का तापमान और बर्फीली हवाएं सहते हुए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हैं. सरहद पर तैनात एक जवान ने बताया कि ये उनकी जिम्मेदारी का इलाका है इसलिए वो इतनी ठंड में भी हर रोज पेट्रोलिंग करते हैं. देखें ये वीडियो.

After heavy snowfall on the Indo-China border, the temperature has dropped and the cold has increased. In North Sikkim, army personnel are stationed at all times and are also ready to give a befitting reply to the enemies. These jawans perform their duty towards the country by bearing the temperature up to minus 25 and icy winds. Watch this video.

Advertisement
Advertisement