2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनके अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ इतने गहरे संबंध होंगे. पिछले 7 सालों में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ अच्छी केमिस्ट्री दिखाई. जो बाइडेन के साथ उनके रिश्ते कैसे होंगे ये इस बात से समझा जा सकता है की पीएम के पहले अमेरिकी दौरे के दौरान बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दावत दी थी लेकिन नवरात्र का व्रत होने से प्रधानमंत्री ने जब लंच नहीं किया तो बाइडेन ने एक दोस्त की तरह इस बात पर चुटकी ली थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि बाइडेन के रिश्तेदार भारत में रहते हैं यानी भारत के साथ बाइडेन की रिश्तेदारी भी है.
Joe Biden was the Vice President of America during the first US visit of PM Modi. Biden had hosted a feast in honor of Prime Minister Modi, but when the PM did not have lunch due to Navratri fasting, Biden joked about it like a friend. Biden even told about his relationship with Delhi. Very few people know that Biden's relatives live in Delhi.