scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: War Memorial पर PM Narendra Modi, जलाई स्वर्णिम विजय मशाल

VIDEO: War Memorial पर PM Narendra Modi, जलाई स्वर्णिम विजय मशाल

विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद 4 स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्जवलित किए. इन मशालों को देश के अलग अलग कोनों में ले जाया जाएगा. इन स्थानों में वो गांव भी शामिल हैं जहां के जवानों को 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जब सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे तो उस दौरान राजपथ पर लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट भी किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday visited the National War Memorial (NWM) in Delhi, where he lit the 'Swarnim Vijay Mashaal' on the 50th anniversary of the 1971 India-Pakistan war. The Prime Minister lit up the 'Swarnim Vijay Mashaal' from the eternal flame of National War Memorial on the occasion. Watch the video.

Advertisement
Advertisement