कारगिल वॉर मेमोरियल पर पहली बार महिला मिलिट्री पुलिस का एक दस्ता आया है. ये पहली बार होगा जब 4 महिला पुलिस अधिकारीयों को मेमोरियल पर तैनात किया जायेगा. महिला दस्ता में से एक सुनीता ने बताया कि उनके फूफाजी भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे और उन्हें यहां आकर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है. कारगिल वॉर मेमोरियल पर महिला अधिकारीयों की तैनाती महिला सशक्तिकरण का ताजा उदहारण है. देखें द्रास से गौरव सावंत की ये रिपोर्ट.