scorecardresearch
 
Advertisement

Vijay Rupani Resigns: देखें इस्तीफा देकर क्या बोले विजय रुपाणी

Vijay Rupani Resigns: देखें इस्तीफा देकर क्या बोले विजय रुपाणी

गुजरात में शनिवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी आलाकमान को आभार प्रकट किया. कुछ देर पहले ही रुपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करते हुए उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. देखें

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigned from the top post on Saturday after being in power for five years. Rupani's resignation as the chief minister comes 15 months before Gujarat goes to assembly polls in December 2022. Vijay Rupani met the Governor at his residence on Saturday and submitted his resignation.

Advertisement
Advertisement