गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर उदासीनता देखी जा रही है. लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए तमिलनाडु के कालाकुरिची जिले के कुनाथुर गांव में एक फोटो स्टूडियो मालिक ने अनोखी कोशिश की है. ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने पर गिफ्ट देने का एलान किया गया है. इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बकायदा गिफ्ट आइटेम के रूप में बर्तन, टिफिन बॉक्स, बाल्टी रखा गया है. तीन हजार आबादी वाले इस गांव सिर्फ 25 लोगों ने टीका लगवाया था. देखें
In order to push more and more people to take vaccine shots against Covid-19, a village of Tamil Nadu has come up with gift scheme. A studio photographer and activist has now stepped up to raise awareness among his villagers to know the importance of the Covid jab. Watch video to know more.