scorecardresearch
 
Advertisement

violence in Islamabad: इमरान खान की पार्टी के इस्लामाबाद कूच से क्यों ब‍िगड़े हालात?

violence in Islamabad: इमरान खान की पार्टी के इस्लामाबाद कूच से क्यों ब‍िगड़े हालात?

पाक‍िस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के इस्लामाबाद कूच से हालात ब‍िगड़ गए हैं. इमरान खान के इस मार्च के बाद जमकर ह‍िंसा और आगजनी हुई है. ह‍िंसा के बाद पुल‍िस ने प्रदर्शनकार‍ियों पर लाठीचार्ज क‍िया गया. ज‍िसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. ये ह‍िंसक झड़प इतनी ज्यादा बढ़ गई क‍ि पुल‍िस और प्रदर्शनकार‍ियों ने एक-दूसरे पर गोल‍ियां तक चला दीं. जब प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए तो पुल‍िस को आंसूगैस के गोले दागने पड़े, लेक‍िन तक भी ये हंगामा रुका नहीं. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के तख्ता पलट के ल‍िए मुहीम छेड़ दी है.

Advertisement
Advertisement