scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में खूनी हिंसा जारी, राज्यपाल Jagdeep Dhankhar ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

Bengal में खूनी हिंसा जारी, राज्यपाल Jagdeep Dhankhar ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

बंगाल में ममता की विजय हुई और बीजेपी की पराजय और इसके कुछ घंटों बाद हिंसा का खेला शुरू हुआ और वो अबतक जारी है. पहले बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले किया गया, फिर शुभेंदु अधिकारी पथराव की रेंज में आ गए. राज्य में ममता की सरकार बनने के बाद भी खूनी हिंसा का दौर जारी है. आरोप है कि बीजेपी दफ्तर जलाए गए. राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट तलब की है.

Mamta won in Bengal and BJP was defeated and after few hours of the election result, violence started. First, the BJP office was set on fire, then stones were pelted on Suvendu Adhikari. Governor Jagdeep Dhankhar has asked for the report from the state government.

Advertisement
Advertisement