बिहार और बंगाल में हिंसा का दौर थमता नहीं दिख रहा. खासकर बिहार के कुछ शहरों में तो उपद्रवियों का हौसला बुलंद है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन को चुनौती दी है कि रोक सको तो रोक लो. बेखौफ होकर उत्पात मचा रहे हैं. हिंसा के इस दौर पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं. देखें ये पूरा शो.
Violence broke out in Bihar and Bengal during Ram Navami celebration. Especially in some cities of Bihar, the miscreants are fearless and have challenged the police-administration to stop if they can. Many serious questions are being raised on the law and order of Bihar.