एक करोड़ नहीं, 10 करोड़ नहीं, 500 करोड़ नहीं बल्कि करीब 750 करोड़ रूपए की रेलवे संपत्ति स्वाहा हो गई. शुरूआती इंवेस्टिगेशन में आंदोलन की आड़ में हिंसा और उपद्रव के पीछे गहरी साजिश के सबूत मिले हैं. अरेस्ट हुए उपद्रवियों के मोबाइल की गवाही से 'वॉट्सअप' वाले गैंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. केद्रीय गृहमंत्रालय ने 35 वॉट्सऐप ग्रुप को बैन किया है. ये वही 35 वॉट्सऐप ग्रुप हैं जो शहर-शहर सुनियोजित प्लानिंग के तरह प्रदर्शनकारियों को हिंसा के तरीके बता रहे थे, ट्रेन जलाने का आइडिया बता रहे थे, सेना में भर्ती होने का सपने देखने वाले नौजवानों को गुमराह कर रहे थे. नौजवानों का ब्रेनवॉश कर रहे थे. ये सब मोबाइल और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए कैसे हो रहा था, देखें ये रिपोर्ट.
Railway assets worth about Rs 750 crore were destroyed during the protest against the Agnipath scheme. In the initial investigation evidence of a conspiracy behind the violence has been found. 'WhatsApp' gang has come to the fore. Home Ministry has banned 35 WhatsApp groups. Watch this report.