आज पूरे दिन स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहें, वीर दास की अमेरिका में सुनाई गई कविता को देश विरोधी बताया जा रहा है. दरअसल दिल्ली से 12 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन एफ केनेडी सेंटर के मंच से वीर दास ने भारत की जो व्याख्या की, वही व्याख्या लोगों को चूभ गई. बड़ी बात ये है कि वीडियो को खुद वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जो तेजी से वायरल हुआ. अब वीर दास को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में आदित्य झा ने शिकायत दी है. इस वीडियो में समझें क्या है पूरा विवाद.
Comedian Vir Das landed in a soup after he uploaded a video on YouTube titled 'I come from two Indias'. The video was part of his recent performance at the John F Kennedy Centre in Washington DC. Watch the video for more information.