scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Poster of Maa Kaali: हाथों में LGBTQ का झंडा, स‍िगरेट पीते मां काली के पोस्टर पर मचा बवाल

Viral Poster of Maa Kaali: हाथों में LGBTQ का झंडा, स‍िगरेट पीते मां काली के पोस्टर पर मचा बवाल

इधर उदयपुर के नाम पर बवाल मचा है तो उधर कनाडा में मां काली का एक ऐसा पोस्टर जारी किया गया है जिसने भारत में बवाल मचा दिया है, ये पोस्टर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का है, और इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, इतना ही नहीं, पोस्टर में मां काली के हाथ में LGBTQ का प्राइड फ्लैग भी लगाया गया है, अब इसी झंडे पर हंगामा बरपा है. बाइसेक्चुअल्स,ट्रांसजडेडर और क्वीर को मानने वाले कलाकार ने मां काली के हाथ में इन्हीं LGBTQ का प्राइड फ्लैग भी थमा दिया. देखिए वीडियो.

Amid the controversy of Udaipur and Amravati, the controversy has begun in the name of Religion. This time one poster of Hindu Goddess Maa Kaali is going viral from Canada of a Documentary in which the portrait of Maa Kaali is holding a cigarette in one hand while in the other hand she is holding the flag of LGBTQ. Watch this video.

Advertisement
Advertisement