scorecardresearch
 
Advertisement

कार को चोरी से बचाने का हैरान करने वाला जुगाड़, देखें Viral Videos

कार को चोरी से बचाने का हैरान करने वाला जुगाड़, देखें Viral Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक यूनिक आइडिया से जुड़ा हुआ है. इसमें एक काफी पुरानी और खटारा कार खड़ी नजर आती है, इसे देखकर लगता है मानो ये 25-30 साल पुरानी है और हादसे के बाद डैमेज भी हो गई है. इसके बाद अचानक फ्रेम में एक शख्स की एंट्री होती है, उसके आते ही एक बड़ा राज खुलता है, यही इस वीडियो का सबसे अहम पार्ट है. अचानक वीडियो में आया शख्स कार के पीछे जाता है और कुछ पकड़ के खींचता है, जैसे ही वो खींचता है वैसे ही उस पुरानी कार का चेहरा बदल जाता है. जो पुरानी कार आपको पहले वीडियो में दिखेगी वो कार नहीं बल्कि एक नई कार का कवर था, जिससे कार को ढक कर रखा गया था, बाद में पता चलता है कि ये जुगाड़ नई कार को चोरी से बचाने के लिए किया गया था. कवर से नई कार को जिस तरह पुरानी और खटारा कार का रूप दिया गया था. उसे देखकर चोर भटकेगा भी नहीं.

Advertisement
Advertisement