कहते हैं कि भक्त प्रह्लाद को आग भी जला नहीं पाई थी, तो कुछ ऐसा ही दावा एक वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा खौलते हुए पानी से भरे कड़ाहे में बैठा हुआ है, नीचे चूल्हे में आग लगी है और बच्चा ध्यान लगाकर हाथ जोड़े बैठा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया ने धूम मचा रखी है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं तो कुछ लोग अंधविश्वाश के इस तमाशे के लिए एक बच्चे को खतरे में डालने पर नाराजगी जता रहे हैं. बच्चे को क्यों खौलते पानी की कड़ाही में झौंका गया? आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई, देखें ये वीडियो.