फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के डायलॉग्स, डांस स्टेप्स और गीत इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हाल ही में, जब स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक छोटी बच्ची ने 'सामी सामी' गाने पर डांस किया तो इंटरनेट के साथ-साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी उसकी फैन हो गईं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस क्लिप को शेयर किया और बच्ची से मिलने की इच्छा जताई. देखें टॉप 5 वायरल वीडियो.
The dialogues, dance steps and songs of the film 'Pushpa: The Rise' have been very popular on internet. A video of a little girl in school uniform dancing to the song 'Sami Sami' is going viral on social media. Watch Top 5 Viral Videos.