यूं तो देश के नेता अक्सर अलग-अलग कारणों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, साथ ही उनके वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं. देश के रक्षामंत्री रजनाथ सिंह का भी एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक रिटायर्ड फौजी की व्हीलचेयर को थाम ले जाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल रक्षामंत्री हाल ही में दौरे पर लेह गए हुए हैं. जहां उन्हें लद्दाख के नए सिर से बने रेजांग ला में युद्ध स्मारक का उद्घाटन करना था. जहां वे एक वॉर वेटरेन को खुद व्हील चेयर से स्मारक स्थल तक लेकर जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने खुद ये जिम्मेदारी लेते हुए उस वॉर वेटरेन को सम्मान दिया.