बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की महंगाई के चलते दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन में छूट दी जा रही है. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना सस्ता है तो पर्यावरण के लिए अनुकूल भी, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चलती स्कूटी में आग लग जा रही है. दावा ये किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटी थी, जिसकी बैट्री में विस्फोट हो गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुछ लोग हैं. एक शख्स स्कूटी पर जा रहा है. सामने से एक और स्कूटी आ रही है, जैसे ही वो स्कूटी मुड़ती है. अचानक सामने वाली स्कूटी में ब्लास्ट हो जाता है. देखिए ये वीडियो.