सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हाथी का बच्चा अकेला घूम रहा है. तभी अचानक शेर आ जाता है और उस पर हमला करता है. जंगल में जानवर अपने पेट की आग शांत करने के लिए दूसरे जानवर का शिकार करते हैं. वीडियो में दिख रहे शेर ने भी यही किया. हाथी का बच्चा काफी देर तक खुद को जंगल के राजा के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करता रहा. लेकिन खुद को बचा नहीं पाता है. देखें टॉप 5 वायरल वीडियो.
In a viral video, an elephant baby is roaming alone. Then suddenly the lion comes and attacks him. The elephant baby kept trying to free himself from the clutches of lion for a long time. But he is unable to save himself. Watch Top 5 Viral Videos.