फिल्मों में गाड़ियों के साथ कमाल एक्शन सीन फिल्माए जाते हैं. कुछ स्टंट तो ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है, यहां तक 'हीरो' कार को सीढ़ियों पर भी भगाता नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी फिल्मी नहीं होती। यहां गाड़ियां सीढ़ियों पर अटक भी जाती हैं. यकीन नहीं होता तो स्पेन का ये वीडियो देखिए. एक बंदे ने गाड़ी को मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया और गाड़ी वहीं अटक गई, जब लोग कार निकालने पहुंचे तो उनके पसीने छूट गए.