scorecardresearch
 
Advertisement

Tamil Nadu: Virudhunagar पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख

Tamil Nadu: Virudhunagar पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की वजह से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा चार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है और मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. 'पीएम राहत कोष' से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद की घोषणा की गई है. देखें वीडियो.

On Friday, fire breaks at a cracker factor in Tamil Nadu's Virudhunagar. In an accident, 11 people die and several get injured. PM announces Rs 2 lakhs each for kin of deceased & Rs 50,000 for seriously injured. PM Narendra Modi expressed grief over the incident. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement