लोकसभा में वक्फ बिल पर आज रात 10 बजे वोटिंग होगी. सरकार को बहुमत मिलने की उम्मीद है, जबकि विपक्ष को 232 तक वोट मिल सकते हैं. बिल में वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने और गैर-मुस्लिमों द्वारा वक्फ को संपत्ति दान देने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. सरकार का कहना है कि पिछली सरकारों ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वक्फ कानून में बदलाव किए थे.