तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के कटुकोल्लाई गांव में वक्फ बोर्ड ने पूरे गांव पर दावा किया है. 150 से अधिक परिवारों को नोटिस दिया गया है कि वे या तो अपने घर खाली कर दें या फिर वक्फ बोर्ड को किराया दें. गांववासियों का कहना है कि वे और उनके पूर्वज लंबे समय से यहां रह रहे हैं. जिला कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.