scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल ने Corona बढ़ने का कारण प्रदूषण बताया, 1000 ICU beds रिज़र्व करने की मांग

केजरीवाल ने Corona बढ़ने का कारण प्रदूषण बताया, 1000 ICU beds रिज़र्व करने की मांग

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बिगड़ते हालातों पर बैठक की. इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने राज्यों में कोरोना को लेकर किये जा रहे कामों के बारे में बताया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए प्रदूषण को ज़िम्मेदार बताया, उन्होंने अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड्स रिज़र्व करने की भी मांग की ताकि कोरोना के मरीजों की मदद की जा सके. देखें 500 खबरें

Prime Minister Modi held a meeting with the Chief Ministers of the states on the deteriorating conditions of Corona. During this time, all the Chief Ministers told about the work being done in their respective states regarding Corona. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said pollution is responsible for the increasing cases of corona, he also demanded to reserve 1000 ICU beds in hospitals to help the patients of Corona. Watch 500 news

Advertisement
Advertisement