भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर इस वक्त इंडियन आर्मी दो दो दुश्मनों का सामना कर रही है. एक तो कड़ाके की ठंड और दूसरा पाकिस्तान, जो अपनी हरकतों ने बाज ही नहीं आ रहा है. पाकिस्तान आये दिन सरहद पर बसे गांव में हमले करता ही रहता है. बॉर्डर से लगे गांव के लोग अक्सर इस तरह के हमले का शिकार होते रहते हैं. देखें, भारतीय जवान कैसे निपट रहे इन पाकिस्तानियों से.
Presently, the Indian Army is facing two enemies on the India-Pakistan border. One is the harsh winter and the other is Pakistan, which is not learning any lesson from its past mistakes. Pakistan continues to attack the village on the outskirts every other day. People living in these villages often fall victim to such attacks. Watch, how Indian soldiers are dealing with these Pakistanis.