पंजाब में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है, जिससे राज्य में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. बीएसएफ सुरक्षा में जुटी है और पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. शीतलहर के कारण अक्सर घुसपैठ की घटनाएं होती हैं, जिनसे निपटने के लिए सेना पूरी तरह सतर्क है. यह सर्दी का मौसम सुरक्षा के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होता है और ऐसे में सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.