scorecardresearch
 
Advertisement

वाट लगाती च‍ित्रा: श्रीकांत त्यागी जैसे छुटभैये नेताओं के ख‍िलाफ अब है जाग‍ने का वक्त

वाट लगाती च‍ित्रा: श्रीकांत त्यागी जैसे छुटभैये नेताओं के ख‍िलाफ अब है जाग‍ने का वक्त

ख़बर से आप वाकिफ हैं कि कैसे नोएडा में रहने वाली एक महिला के साथ श्रीकांत त्यागी पहले तो अपनी नेतागीरी की आड़ में गुंडई करता है. फिर जब बात सरकार की दहलीज़ तक पहुंचती है और कानून के रखवाले हरकत में आते हैं तो वो भाग खड़ा होता है. इस बीच उसके खिलाफ बुलडोज़र की कार्रवाई भी होती है और नोएडा से लेकर रुड़की तक तलाश फिर मेरठ में गिरफ्तारी. इतना कुछ होने के बाद अब वो उस महिला को अपनी बहन बता रहा है. जिसके लिए उसने गालियां तक दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
Advertisement