scorecardresearch
 
Advertisement

Watt Lagati Chitra Tripathi: बाढ़ की चपेट में आधा ह‍िंदुस्तान, क्या सिर्फ सरकार है जिम्मेदार?

Watt Lagati Chitra Tripathi: बाढ़ की चपेट में आधा ह‍िंदुस्तान, क्या सिर्फ सरकार है जिम्मेदार?

इन दिनों आधा हिन्दुस्तान बाढ़ की चपेट में है..गुजरात, असम, मध्यप्रदेश, बिहार और तेलंगाना समेत कई राज्यों में बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बारिश के आते ही देशभर से डूबने और डूबने से बचने की जद्दोजहद की तस्वीरों की भी बाढ़ आईं हैं, जिसमें क‍िसी के बचने और तो क‍िसी के डूबने की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या कभी बाढ़ का कोई स्थाई समाधान निकल सकेगा या नहीं...ऐसा क्यों होता है कि हर बार बाढ़ आती है और हम परेशान नज़र आते हैं. आखिर इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है?

Advertisement
Advertisement