scorecardresearch
 
Advertisement

हम श्यामा प्रसाद के सपनों का Bengal बनाना चाहते हैं, बोले Vijayvargiya

हम श्यामा प्रसाद के सपनों का Bengal बनाना चाहते हैं, बोले Vijayvargiya

पश्चिम बंगाल में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार कमल खिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इंडिया टूडे कॉन्कलेव में ममता बनर्जी के बाहरी होने के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत जनसंघ से हुई थी. इसे शुरू करने वाले नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, वे बंगाल के ही थे. उनका विचार था कि एक देश में दो निशान और दो प्रधान नहीं रह सकते. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस बंगाल का सपना देखा था, हम राज्य को बिल्कुल वैसा ही बनाना चाहते हैं. देखें वीडियो.

BJP general secretary Kailash Vijayvargiya is constantly for BJP in Bengal. He replied to the allegations of Mamata Banerjee of being outsiders. He says that Bharatiya Janata Party started with the Jana Sangh. The leader who started it was Shyama Prasad Mukherjee, he was from Bengal. Vijayvargiya also said that we want to make the state exactly the same as Shyama Prasad Mukherjee dreamed about. Watch video.

Advertisement
Advertisement