scorecardresearch
 
Advertisement

नाव में मिले हथियार, एक बार फिर महाराष्ट्र को दहलाने की थी साजिश? देखें Newsroom Live

नाव में मिले हथियार, एक बार फिर महाराष्ट्र को दहलाने की थी साजिश? देखें Newsroom Live

महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया. नाव से एके 47 और कुछ रायफल बरामद हुई हैं. संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है, नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. रायगढ़ के हरीहरेश्वर तट पर संदिग्ध नाव मिली है. सूत्रों के मुताबिक सभी हथियार वाटरप्रूफ बक्से में थे. रायगढ़ के एसपी ने संदिग्ध नाव और हथियार मिलने की पुष्टि की है.

A suspicious boat was found in Raigad, Maharashtra. AK 47 and some rifles have been recovered from the boat. A high alert has been issued in Raigad after the boat was found. According to sources, the weapons were in waterproof boxes.

Advertisement
Advertisement