पहाड़ों की रानी मनाली में जोरदार बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिन से हो रही भीषण बर्फबारी की वजह से करीब 500 पर्यटक अटल टनल और सोलांग नाला के बीच फंस गए हैं. फिसलन की वजह से कई गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हुई है. पहाड़ों पर बर्फ की वजह से मैदानों में भी ठंड बढ़ गयी है. दिल्ली में बारिश ने कहर मचा रखा है.