scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर बर्फ की आफत, लाहौल स्पीति में माइनस 10 डिग्री तापमान!

पहाड़ों पर बर्फ की आफत, लाहौल स्पीति में माइनस 10 डिग्री तापमान!

दिल्ली और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की असल वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है. लाहौल-स्पीति में सर्दी की वजह से घाटी के कई इलाकों में पानी की लाइनें, चंद्रभागा नदी समेत कई जलाशयों में पानी जम गया. बर्फबारी के बाद लगातार गिरते पारे की वजह से केलांग में पारा माइनस 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. ठंड से पानी की पाइप जम चुकी है. पहाड़ी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से ठप हो चुका है. देखें वीडियो.

The cold wave sweeping through north India intensified at most places in the region on Saturday. Many hill stations of Himachal Pradesh shivered at sub-zero temperatures as Lahaul-Spiti’s Keylong was recorded the coldest in the state at minus 10 degrees Celsius. Watch the video.

Advertisement
Advertisement