scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: नदी में बह गए लोग! देखें गुजरात-राजस्थान में कैसे टूट रहा बाढ़ का कहर

Weather Update: नदी में बह गए लोग! देखें गुजरात-राजस्थान में कैसे टूट रहा बाढ़ का कहर

अगस्त का बस आखिरी हफ्ता बाकी है लेकिन मॉनसून का आफतकाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आसमान से आफत ऐसे बरस रही है कि आधा हिंदुस्तान पानी-पानी है. गुजरात के कच्छ में सैलाब का सितम लाखों लोग झेल रहे हैं. मकान, दुकान और खेत खलिहान सब बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर में मूसलाधार बारिश के बाद नाला उफान पर आ गया. जिले के भेसड़ा खुर्द पंचायत के पास महादेव मंदिर में दर्शन को आए लोग और पुजारी उफनते नाले के बीच फंस गए. जबतक इन्हें रेस्क्यू किया जाता नाले ने रौद्ररूप धारण कर लिया और 2 कारों के साथ 3 दुपहिया वाहनों को बहा ले गया. देखें राजस्थान और गुजरात में कैसे कहर बरसा रहा है.

Incessant rain and waterlogging have disrupted normal life in several parts of Gujarat and Rajasthan. The flood-like situation in several states of the country has wreaked havoc. Watch how several states are reeling with the flood.

Advertisement
Advertisement